BIG BREAKING: कैराना उपचुनाव में हार की कगार पर BJP, RLD की तबस्सुम हसन के घर जश्न

Update: 2018-05-31 07:35 GMT

तबस्सुम हसन खुद 2009 में कैराना सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं. उनके पति मुनव्वर हसन 1996 में यहां से सांसद थे और बाद में 2004 में वो बहुजन समाज पार्टी से मुजफ्फरनगर के सांसद बने. तबस्सुम के ससुर अख्तर हसन 1984 में कैराना से कांग्रेस के सांसद थे. तबस्सुम के बेटे नाहिद हसन कैराना विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. मृगांका के पिता हुकुम सिंह 2014 के लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी से भी ज्यादा वोट हासिल हुए थे. हुकुम सिंह पहली बार कांग्रेस के टिकट पर 1974 में कैराना के विधायक बने थे. उसके बाद 1980 में जनता पार्टी (सेक्युलर) और फिर 1985 में कांग्रेस से विधानसभा पहुंचे.         


28 मई को हुए चुनाव, 30 को दोबारा मतदान              

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर 28 मई को हुई वोटिंग के दौरान कई पोलिंग बूथों पर वीवीपैट-ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें दर्ज की गई थीं. इसके बाद कैराना के कुल 73 बूथों पर दोबारा वोटिंग कराने का फैसला चुनाव आयोग ने किया. 30 मई को दोबारा वोटिंग में 61फीसदी मतदान हुआ.                

2 बड़े सियासी परिवारों की तेज-तर्रार महिलाओं की जंग               

बीजेपी उम्मीदवार मृगांका का मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल उम्मीदवार तबस्सुम हसन से है, जिन्हें समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसी पार्टियों का समर्थन हासिल है.



Similar News