राजधानी के चौक इलाके में स्थित (KGMU Trauma Center) किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर के द्वितीय तल पर अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग देखते ही प्रथम तल में मौजूद मरीज व उनके तीमारदार बाहर भाग निकले। हालांकि अस्पताल द्वारा आनन-फानन मे अस्पताल के अन्दर लगे फायर उपकरणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन उपकरण फेल हुए।
Full View
आग लगते ही लपटे, धुआं फैलने लगा तो उसे देखकर उसी मंजिल में जनरल व प्राईवेट वार्ड मे भर्ती मरीज व उनके तीमारदार भागने लगे। इस दौरान जो भी वार्ड में स्टाफ और कर्मी मौजूद थे। वह भी अपनी अपनी जान बचाकर अस्पताल के बाहर आ गये। आग लगने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। वहीं केजीएमयू के सीएमएस एसएन शंखवार ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। फिलहाल अग्निशमन और पुलिस की टीम के साथ रेजिडेंट डॉक्टरों की टीम राहत और बचाव कार्य में देर रात तक जुटे रहे। इस आग में किसी के हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं है।