महोबा: उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं की गुंडई से प्रदेश की जनता का बुरा हाल हो रहा है। बेखौफ भाजपाई गुंडे आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला महोबा का है। अलग-अलग घटनाओं में दबंगों ने जमकर मारपीट की, जिसमें दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।एक युवक को गंभीर अवस्था में झांसी रेफर किया गया है। इस मामले में अब तक पुलिस किसीभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपी भाजपा से जुड़े बताये जा रहे हैं।
Full View
अखिलेश सरकार में महिला सुरक्षा के लिए शासन ने 181 हेल्पलाइन की शुरुआत की, मगर योगीराज में इसका न तो असर देखने को मिल रहा है और न ही दबंगों पर इसका कोई खौफ नजर आ रहा है। महोबा में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं में दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हुए हैं। पहली घटना पनवाड़ी थाना क्षेत्र की है। पनवाड़ी कस्बे में रहने वाले रफीक खान अपनी बीमार बेटी को दिखाने के लिए कार से अस्पताल जा रहे थे। कार में रफीक की पत्नी आशिया, बहन फिरदोस और बहनोई शोएब भी थे।
Full View
कार मोहल्ले की एक तंग गली से गुजरी जहां पहले से ही लोडर वाहन खड़ा था, जिसे हटाने के लिए रफीक ने कहा तो दबंग भड़क गए। लल्लू नायक, पप्पू नायक, शिवम और रणजीत सहित आधा दर्जन अज्ञात लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए और पूरे परिवार को जमकर पीटा। कार मोहल्ले की एक तंग गली से गुजरी जहां पहले से ही लोडर वाहन खड़ा था, जिसे हटाने के लिए रफीक ने कहा तो दबंग भड़क गए। लल्लू नायक, पप्पू नायक, शिवम और रणजीत सहित आधा दर्जन अज्ञात लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए और पूरे परिवार को जमकर पीटा।
वहीं, दूसरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मलकपूरा की है, जहां के जीतू चौरसिया झलकारी बाई चौराहे के पास बने पान बरेजे में था, तभी आधा दर्जन से अधिक दबंग आए और हमला कर दिया। सभी लाठी और धारदार हथियार लिए हुए थे। युवक को इतनी बेरहमी से पीटा की वह वहीं बेहोश हो गया। घटना को अंजाम देकर सभी अज्ञात मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।