योगी राज: सत्ता के सनक में भाजपा विधायक भूल गए नारी सम्मान, महिला अफसर का किया अपमान: देखें वीडियो

Update: 2017-05-07 16:34 GMT

गोरखपुर: देश भर में नारी सम्मान का शंखनाद करने वाली भाजपा का चरित्र उस वक़्त सब के सामने आ गया जब सत्ता के सनक में भाजपा विधायक ने महिला पुलिस अधिकारी को अपमानित किया, खादी के शब्दों के प्रहार न सहन कर खाकी को सरे आम शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. जिसके बाद महिला अफसर के आँखों से आंसू छलक पड़े.

Full View

मामला योगी के करीबी बीजेपी विधायक से जुड़ा हुआ है। बीजेपी विधायक ने अपनी ड्यूटी कर रही लेडी आईपीएस चारू निगम को दिल खोल कर खरी खोटी सुनाई जिससे आईपीएस अफसर की आँखों में आंसू आ गए। कच्ची शराब के विरोध में प्रदर्शन करने वाली महिलाओं पर लाठीचार्ज हो गया, जिसमे एक गर्भवती महिला, बच्चों को भी चोटे आई हैं।


इससे पहले उन महिलाओं की कच्ची शराब के ठेके बंद कराने की मांग को लेकर पुलिस से झड़प हुई, इसमें चले लाठी-डंडो में सीओ गोरखनाथ चारू निगम को चोटें आईं हैं। घटना के बारे में चारू निगम ने पीटीआई भाषा को फोन पर बताया कि महिला प्रदर्शनकारियों को सडक से हटाया गया था क्योंकि वे यातायात बाधित कर रही थीं।


उन्होंने कहा कि विधायक जब तक वहां पहुंचते, सडक प्रदर्शनकारियों से खाली हो गयी थी। संभवत: इसी से वह नाराज हो गये क्योंकि उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि उनके आने तक वहीं रूकें।मामला चिलुआताल थाना क्षेत्र के कोइलहवा गांव का है। यहां कच्ची शराब के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क जाम खुलवाने के लिए सीओ गोरखनाथ चारू निगम और ग्रामीणों में झड़प हो गई। इसमें ग्रामीणों ने पुलिस पर सड़क जाम खुलवाने के विराध में डंडे और पत्थर बरसा दिए। जिसमें चारू निगम को चोटें आई हैं।


इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।ग्रामीणों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी विधायक राधामोहन दास अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर फिर से सड़क पर जाम कर दिया। उन्होंने ग्रामीणों को छोड़ने पर ही जाम खोलने की बात कही। उनका आरोप है कि चारू निगम ने जानबूझ कर ग्रामीणों पर लाठी चार्ज करा दिया। इससे कई महिलाओं और बच्चों को चोटें आई हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।


आप को बता दे की उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार जब से बनी बनी है, भाजपा विधायकों का सत्ता का हैंगओवर उतरका नाम ही नहीं ले रहा। आप को बता दे की अभी हाल ही में सहारनपुर हिंसा में एसएसपी लव कुमार को बीजेपी सांसद को अपमानित कर ट्रांसफर कर दिया गया.

Similar News