सत्ता का हैंगओवर: योगी के करीबी विधायक ने सवाल करने पर फिर किया महिला का अपमान, पूछा कि क्या सारे बच्चे एक साथ पैदा किये थे?

Update: 2017-05-29 22:39 GMT

वाराणसी। लगता है योगी के करीबी नेताओं पर सत्ता का हैंगओवर है उतरने का नाम ही नहीं ले रहा, प्रचंड बहुमत के नशे में ये नेता नारी का अपमान करते जा रहे हैं. ताज़ा मामला भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल का है, जिनसे सवाल करना महिला के लिए अपमान का कारण बन गया. महिला का दोष इतना था की सत्ता के सनक में पागल विधायक से विकास कार्यों के बारे में पूछ लिया. सवाल का जवाब क्या देते योगी विधायक, उन्हों लज्जा त्याग कर महिला से पूछ लिया की "सारे बच्चे एक साथ ही पैदा कर दिए"


आप को बता दें की ये वही विधायक हैं जो आईपीएस चारु निगम के साथ सार्वजनिक तौर पर बदतमीजी कर चुके हैं. आप को बता दें की भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने संत कबीर नगर के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। वहां आयोजित जनसभा के बाद जब एक महिला ने उनसे अपने इलाके के विकास के बारे में सवाल किया तो इस पर राधा मोहन बोले कि तुमने बच्चे एक एक करके पैदा किये थे कि सारे बच्चे एक साथ पैदा किये थे?


राधा मोहन के इतना कहने पर आसपास खड़े भाजपा कार्यकर्ता बेशर्मी के साथ खिलखिला कर हंस पड़े और वह महिला चुपचाप वहां से चली गई। गौरतलब है कि गोरखपुर में महिला आईपीएस चारू निगम कुछ दिनों पहले भाजपा विधायक डा.राधा मोहन दास अग्रवाल द्वारा डांटे जाने के बाद रो पड़ीं थीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भाजपा के विवादित विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल को समझा देने का फिलहाल उन पर कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है।गौरतलब है कि चारु निगम प्रकरण के बाद योगी ने उन्हें लखनऊ बुलाकर समझाया था ।लेकिन विधायक द्वारा महिलाओं के साथ बदतमीजी किये जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है ।


 गौरतलब है कि राधा मोहन पेशे से डाक्टर हैं । आप को बता दें की चारू निगम से बदसलूकी किये जाने के बाद आरोपी विधायक गोरखपुर के टाउनहॉल में शराबबंदी को लेकर धरने पर बैठ गए थे और कहा था कि यदि महिला आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो मैं इस मुद्दे को विधानसभा में उठाऊंगा। उस वक्त आईपीएस ने विधायक के बारे में कहा कि वह जो भी कर सकते हैं करें, मुझे ऐसे लोगों पर टिप्पणी करना पसंद नहीं. संत कबीर नगर में हुआ ताजा विवाद राधा मोहन के लिए नए संकट पैदा कर सकता है ।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें

Similar News