योगीराज: भाजपा विधायक के गुर्गों की गुंडई, महिला पुलिस अफसर से की अभद्रता: पढ़े पूरी खबर

Update: 2017-07-06 10:27 GMT

कानपुर देहात। जहां एक ओर योगी सरकार बेहतर कानून व्यवस्था के लिए सूबे में जगह-जगह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने का दावा कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर योगी सरकार के विधायक के गुर्गे सरेआम चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ अभ्रदता करने बाज नहीं आ रहे हैं। सत्ता के नशे में चूर विधायक के गुर्गों ने भोगनीपुर में वाहन चेकिंग कर रही महिला पुलिस अधिकारी और कर्मियों के साथ भी जमकर अभ्रदता कर रहे हैं। वहीं यातायात नियमों को तोड़ रहे अपने समर्थकों को जबरन छुड़ा कर ले जा रहे हैं। इन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का दोष इतना था कि वे शासन के आदेश पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।


विधायक और उनके गुर्गों की इस दबंगई के चलते पुलिस अधिकारी और कर्मी वाहन चेकिंग करने में डरते हुए अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सूबे के जनपद कानपुर देहात में देखने को मिला। जहां योगी सरकार के आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान के चलते महिला एसओं चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने यातायात नियमों को तोड़ रहे एक बाईक में सवार तीन युवकों को रोक दिया। उनकों रोकना महिला एसओ और महिला सिपाहियों को भारी पड़ गया। जिसके बाद महिला एसओ और कर्मियों को विधायक और उनके गुर्गों के आतंक का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद से जहां महिला एसओ और पुलिस कर्मी दहशत में हैं वहीं योगी सरकार के मंत्री विधायक पर कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहे हैं।


योगी सरकार के आदेशों के बाद पूरे सूबे में वाहन चेकिंग का अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा हैं। इसी के चलते कानपुर देहात की महिला थाना प्रभारी हेमलता अपनी हमराहियों के साथ भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां बाईपास पटेल चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक यूपी 78 ए एक्स 9843 में तीन लोग सवार होकर वहां से गुजरे तो महिला पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोककर गाड़ी के दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन उन लोगों के पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिले। जिस पर महिला थाना प्रभारी ने वाहन का चालन करने की बात कही। बस इतनी सी बात पर तीनों युवक भड़क गये और अपने आप को विधायक का समर्थक बताकर बिगड़ने लगे।


इसी दौरान उन्होंने भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार को फोन से बात की। जिस पर विधायक नाराज हो गये और उन्होंने अपने गुर्गों को अपने कार यूपी 77 एम 2014 से वहां भेजा। विधायक विनोद कटियार के गुर्गों ने पुखरायां बाईपास पटेल चौक पहुंचकर पहले तो महिला एसओ और पुलिस कर्मियों के साथ जमकर अभ्रदता की। उसके बाद सत्ता के नशे में चूर होकर महिला एसओं और महिला सिपाहियों को धमकाते हुए जबरन बाइक यूपी 78 ए एक्स 9843 को पुलिस से छीन ले गये। महिला एसओं और महिला सिपाही डरे सहमे केवल तमाशा देखते रह गये। इसके बाद महिला एसओं ने पुलिस आलाधिकारियों को मामले की सूचना दी। लेकिन वहां से भी उनको कोई सहायता नहीं मिली। वहीं इस मामले में जब जिले के प्रभारी मंत्री और सूबे के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा से बात की तो उन्होने योगी सरकार के गुणगान करना शुरू कर दिया और योगी सरकार में कानून सभी के लिए बराबर होने की बात कही। लेकिन दबंग विधायक और उनके गुर्गो पर कार्यवाही के नाम पर चुप्पी साध गये।

Similar News