भाजपा सांसद की बेशर्मी, छेड़छाड़ की घटना को बताया मामूली-कहा यूपी में ये सब होता रहता हैं

Update: 2017-06-07 08:06 GMT

उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रदेश के रामपुर में माँ-बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को छोटी सी बात बताया है।उन्होंने कहा कि ऐसी घटना यूपी जैसे बड़े प्रदेश में होती रहती हैं। लगता है भाजपा सांसद इस बात का एक सन्देश देना चाह रहे हैं कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार आ गई है। जिसमें महिलाओं के साथ अपराध होना आम बात बन गई है।


द्विवेदी ने कहा कि यूपी में बदतर कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने में समय लगेगा। प्रदेश सरकार की नाकामी का ठीकरा सपा पर फोड़ते हुए उन्हों ने कहा की पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सरकार की मानसिकता वाले पुलिस अफसरों को सुधरने में अभी वक़्त लगेगा। लेकिन उनके लिए यही अच्छा रहेगा।



एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब चुनाव नहीं है कि मैं सबके घर पहुंच सकूं। द्विवेदी पत्रकारों को धमकाते हुए कहा की अब मेरी बहुत डिमांड है और कुछ फर्जी पत्रकारों को दो दिन में मुकदमा कराकर गिरफ्तार कराउंगा।                    

Similar News