गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शनिवार की रात हैवानियत करने वालों के खिलाफ गुलरिहा थाने में केस दर्ज कर लिया। बलरामपुर से किशोरी को मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया गया था। रविवार को पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर गोरखपुर बुलाने वाली कथित नर्स सोनाली और अफरोज के खिलाफ बलात्कार की कोशिश, धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने के धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता को आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है। पुलिस को दिए तहरीर के अनुसार किशोरी ने बताया है कि दस दिन पूर्व गोण्डा रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात सोनाली नाम की एक महिला से हुई थी। बातचीत के दौरान सोनाली ने अपना नंबर दिया और खुद को मेडिकल कॉलेज की नर्स बताया।
गरीब घर की किशोरी उसके बातों में आ गई और उससे नौकरी दिलाने को कहा। इस पर सोनाली ने उसे बाद में बताने को कहा। नंबर पर दोनों की बातचीत होने लगी। कथित दीदी सोनाली ने शनिवार को किशोरी को गोरखपुर बुलाया। गोरखपुर स्टेशन से सोनाली ने ही रिसीव किया और फिर मेडिकल कॉलेज ले गई। शाम तक उसे टहलाती रही और फिर चार अन्य लड़कों से यह कहते हुए मुलाकात कराई की यह भी नौकरी के लिए आए हैं। देर शाम मोबाइल डिस्चार्ज होने पर किशोरी को अफरोज नाम का एक युवक लेकर गया। वह उसे बर्न वार्ड के छत पर ले गया। किशोरी के मुताबिक उसने छत से फेंकने की धमकी देते हुए कपड़े निकलाने को कहा। एसपी नार्थ रोहित सिंह सजवान ने कहा कि पीड़िता के तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है। दोषियों के गिरफ्तारी को पुलिस टीम लगा दी गई है।