योगी राज में बदमाशों के हौसले बुलंद, छेड़छाड़ का विरोध करने पर दिनदहाड़े भाई की हत्या
मथुरा: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलुंद हैं की उन्हें प्रशासन का कोई दर नहीं है। मथुरा जिले में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। जहां पर कुछ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक बदमाशों के गलत इरादों को भांप अपनी बहनों को उनसे बचाने की कोशिश कर रहा था।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
प्राप्त सुचना के अनुसार चंद्रशेखर नाम का युवक अपनी बहनों को ससुराल से मायके ले जाने के लिए मथुरा आया था। बुधवार शाम को वह अपनी 3 बहनों के साथ एक वाहन से राजस्थान के लिए निकला था। वहां में पहले से सवार बदमाश पहले उन्हें काम का बहाना बनाकर घुमाते रहे और फिर सुबह 4.30 बजे गोवर्धन थानाक्षेत्र के माधुरी कुंड और जनसुटी के बीच उनसे छेड़छाड़ व लूट की कोशिश की।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
लूट और छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को गोली मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बदमाश लड़कियों को वहीं छोड़कर गाड़ी के साथ फरार हो गए। घटना से घबराई बहनों ने अपने परिजनों व ससुराल वालों को सूचना दी। घटना का पता लगते ही लोगों की काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई।परिजनों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद गोवर्धन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। मौके पर पहुंचे एसएसपी मोहित गुप्ता, एसपी रूरल अरुण कुमार, सीओ और फोरेसिंक टीम को जंगल से चंद्रशेखर का शव बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।