योगिराज: गोरखपुर में गुंडों का आतंक, कारोबारी को गोलियों से भुना:पढ़ें पूरी खबर
गोरखपुरः प्रदेश के गोरखपुर जिले में बाइक सवार बदमाशों ने तेल कारोबारी चंद्र प्रकाश टिबड़ेवाल की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटीं है।
आप को बता दें, कि 45 साल के चंद्र प्रकाश टिबड़ेवाल की साहबगंज में श्याम ट्रेडिंग कंपनी के नाम से प्रतिष्ठान है। वह तेल के बड़े कारोबारी थे। टिबड़ेवाल यहां से करीब एक किलोमीटर दूर चौरहिया गोला के पास हेमंत अपार्टमेंट में रहते हैं। जब वह दुकान बंद करने के बाद एक स्टाफ के साथ बाइक से घर के लिए निकले थे।
इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने चंद्र प्रकाश को गोली मार दी।इसके बाद बदमाश उनके पास से रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घायल टिबड़ेवाल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, सीएम योगी के गृह शहर में इस घटना से सनसनी फैल गई है। पुलिस चंद्र प्रकाश के कर्मचारी से पूछताछ कर रही थी। इस हत्या के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों अपनी दुकानें बंद रखने का एलान किया है।