आज़म खान पर दर्ज हुआ मुकदमा, सेना पर विवादित टिप्पणी करने का है आरोप: जानिए क्या है पूरा मामला

Update: 2017-07-01 07:28 GMT

रामपुर। सेना के जवानों के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करने के मामले में सपा नेता आजम खां पर सिविल लाइंस कोतवाली में भाजपा नेता शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश कुमार सक्सेना ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। आकाश कुमार सक्सेना ने तहरीर में कहा है कि देश की सुरक्षा में लगे जवानों पर आजम का बयान अमर्यादित और निदंनीय है। सैनिकों के प्रति अपमानजनक भाव दर्शाने वाला है। सेना के जवान देश की सुरक्षा में प्राणों की आहूति देते हैं। उनकी वजह से देश सुरक्षित है। सपा नेता का बयान मन को आघात पहुंचाने वाला है। ऐसे बयान से सेना का मनोबल गिरता है।


इसलिए आजम के खिलाफ सैनिकों के अपमान,  राष्ट्रद्रोह का मुकदमा किया जाना जरूरी है। सिविल लाइंस कोतवाल राजेश कुमार सोलंकी ने बताया कि सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आप को बता दें की आजम खां ने तीन दिन पहले कहा था कि महिला दहशतगर्द सैनिकों के गुप्तांग काटकर ले गईं। उन्हे जिस्म के जिस हिस्से से शिकायत थी उसे ही काटकर ले गईं। उधर, बिजनौर में विहिप के अनिल पांडे व कपिल चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने आजम खां का पुतला फूंकते हुए चांदपुर थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ चांदपुर यशपाल सिंह ने इसकी पुष्टि की है।


वही सपा नेता आजम खां की जुबान काटने वाले बयान को लेकर सपाई भड़क गए। नोकझोंक के बीच दी गई तहरीर पुलिस ने नहीं ली। बाद में एसपी के आदेश पर पुलिस ने तहरीर ली गई। बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने सेना के जवानों को लेकर बयान दिया था, जिसकी प्रदेशभर में भाजपाइयों और हिंदू संगठनों की ओर से ङ्क्षनदा की जा रही है। शाहजहांपुर के विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री राजेश कुमार अवस्थी ने पूर्व मंत्री आजम की जुबान काटकर लाने वाले को 50 लाख का इनाम देने तक की घोषणा कर दी।


इसी तरह उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को लखनऊ में पूर्व मंत्री के दिखाई देने पर हमला करने की बात कही। इन बयानों से जिले के सपाइयों में आक्रोश है। सपाई शुक्रवार को थाना गंज पहुंचे और सीओ सिटी को बयान देने वालों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। तहरीर फसाहत अली खां शानू की ओर से दी गई है।

Similar News