रामपुर। कक्षा नौ की छात्रा को कल दो युवकों ने अपनी हवस का शिकार बनाया। छात्रा कस्बे के ही एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई ।पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। छात्रा के पिता ने शाहबाद कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि कल वह परिवार के साथ एक समारोह में शामिल होने गए थे।
घर पर उनकी 13 वर्षीय बेटी अकेली थी। रात नौ बजे घर लौटे तो बेटी वहां नहीं थी। इस पर उन्होंने आसपास के लोगों से जानकारी की। तब पता लगा कि उनकी बेटी को गांव के ही जुबैर और रियाज ले गए हैं। इस पर वह जुबैर के घर पहुंचे। वहां देखा कि उनकी बेटी चारपाई पर बंधी पड़ी थी। मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था। उसने बताया कि दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कक्षा नौ की नाबालिग छात्रा को उसी कॉलेज के इंटर में पढऩे वाले नाबालिग लड़के ने दोस्त के साथ मिलकर पहले अगवा किया फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
पीडित छात्रा के मुताबिक वो घर पर अकेली थी और पौधों को पानी दे रही थी तभी पड़ोस के दो लड़कों ने आकर उसको अगवा कर लिया और बंधक बनाकर उसके साथ गलत काम किया। एसपी रामपुर विपिन टाडा के मुताबिक छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। परिवार के लोगों ने दो युवकों पर आरोप लगाया था। घटना के मुख्य नाबालिग अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है।