सहारनपुर। सहारनपुर में तलाकशुदा महिला को बंधक बनाकर चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की है। सहारनपुर के कोतवाली देवबंद के अन्तर्गत देवबंद नगर की निवासी महिला मुजफ्फरनगर के एक गांव की मूल निवासी है। दिल्ली में उसका निकाह हुआ था। पति ने उसे तलाक दिया तो वह अपनी मां के मायके में आकर देवबंद रहने लगी।
इसी दौरान मोहल्ले के ही एक जानने वाले ने मदद करने के नाम पर उसने नजदीकी बढ़ा ली। इसी नवयुवक के कहने पर वह घर से बाहर आई तो वह जबरन उसे सपला के जंगल ले गया। जहां पहले से ही तीन नवयुवक मौजूद थे। इन चारों ने कल रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह इनके चुंगल से बचकर महिला कोतवाली पहुंची।पुलिस ने तहरीर लेकर महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया। कोतवाल पंकज त्यागी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।