लखनऊ: वाराणसी से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर युवती से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने विधायक के गनर और नौकर के खिलाफ हजरत गंज थाने में तहरीर दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती के मुताबिक उन्हें जांच के लिए विधायक के हजरत गंज के बटलर पैलेस आवास में बुलाया गया था। यहां विधायक के गनर और नौकर ने उनके साथ रेप का प्रयास किया। फिहलाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अभी बीजेपी नेता का बयान सामने नहीं आया है।