खुशखबरी: यूपी बोर्ड के टॉपर करें यहाँ आवेदन, मिलेगी स्कॉलरशिप

Update: 2017-07-04 04:14 GMT
File Photo

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड की 2017 इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल हुए टॉपरों के लिए एक अच्छी खबर है। टॉपर छात्रों को 10 हजार रुपये बतौर स्कॉलरशिप दी जाएगी। 11,460 मेधावियों को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से यह रकम दी जाएगी। विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी वर्ग के ऐसे मेधावी छात्र जो किसी भी उच्च शिक्षा संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हों, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


चयनित छात्र-छात्राओं को प्रति वर्ष उच्च शिक्षा के लिए 10 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि पात्र छात्र-छात्राओं का विवरण मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट
www.scholarships.gov.in
पर उपलब्ध है। वेबसाइट पर सभी छात्र-छात्राएं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सभी छात्र-छात्राएं अपना आधार नंबर अपने राष्ट्रीयकृत बैंक खाता संख्या से लिंक अवश्य कराएं। आधार कार्ड खाता संख्या लिंक न होने पर आवेदन पत्र निरस्त हो जाएंगे। पूर्व के वर्षों 2015 व 2016 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वााले छात्र-छात्राएं अपनी स्कालरशिप नवीनीकरण कराने के लिए भी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Similar News