योगीराज:विधानसभा कैंटीन में पत्रकारों को धक्के मारकर भगाया! पढ़िए क्या है पूरा मामला

Update: 2017-07-21 04:35 GMT

लखनऊ। विधानसभा कवरेज कर रहे पत्रकारों के लिए 20 जुलाई के दिन अपमानित होना पड़ा। बजट की पेशी के बाद कैंटीन में खान खा रहे सीनियर पत्रकारों के हाथों से रोटियां छींन ली गईं। यही नहीं कई पत्रकार तो आधा रसगुल्ला खा पाए थे, तो कई के मुंह में रसगुल्ला पहुंच भी नहीं पाया। वह वहां से खदेड़ दिए गए। सीनियर पत्रकारों का कहना है कि यह सबकुछ बिना सरकार के मंत्रियों के इशारे पर मार्शल नहीं कर सकते।

Full View

कुछ मंत्रियों ने पत्रकारों का अपमान करवाया है। भाजपा के खिलाफ रिपोर्टिंग को लेकर ये मंत्री और विधायक नाराज थे। पत्रकारों को धक्का मारकर जब कैंटीन से निकाला जा रहा था, तो कुछ पत्रकार साथियों ने जब बीच बचाव की कोशिश की तो मार्शल का कहना था कि कैंटीन में खाना खाने के लिए आने के लिए आप लोगों को जब कोई सूचना नहीं थी को क्यों आए। यही नहीं महिला पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी की गई।


जो पत्रकार इस दौरान खाना खा रहे थे, उनकी थाली हटा ली गई। पत्रकारों के हाथ और मुंह में खाना लगा रह गया। करीब आधा दर्जन सीनियर और महिला पत्रकार, जो खाना खा रहे थे, उनको भी वहां से बदसलूकी करते हुए भगा दिया गया। बाद में बीच बचाव करने आए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भी पत्रकारों से अपमान जनक तरीके से मार्शलों के व्यवहार को लेकर केवल तमाशबीन बनकर देखते रहे।


बाद में नाराज पत्रकारों की टीम विधानसभा अध्यक्ष के पास भी शिकायत लेकर पहुंची। हालांकि इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने क्या भरोसा दिया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Similar News