योगीराज: कासगंज व कन्नौज में हैवानियत की हद पार, अपहृत मासूमों की हत्या कर आंख निकालीं!

Update: 2017-08-01 09:49 GMT

कासगंज । पटियाली थाना क्षेत्र के गांव भेंसराशी में पुरानी रंजिश में अपहृत भाई-बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने दोनों मासूमों के साथ क्रूरता कर एक-एक आंख भी निकाल ली। बच्चों के शव थाना सिढ़पुरा के गांव भुजपुरा में सोमवार सुबह मिले। घटना से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने जाम लगाया। भुजपुरा में गांव के बाहर मक्का के खेत में सुबह नौ बजे दो मासूमों के शव मिले। इनकी शिनाख्त भेंंसराशी निवासी श्याम गोपाल के तीन वर्षीय पुत्र उमंग और पांच वर्षीय बेटी पलक के रूप में हुई। रविवार को शाम दोनों बच्चे गायब हो गए थे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और रातभर तलाशते रहे। बच्चों के शव मिलने से घर में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पिता श्यामगोपाल ने गांव के ही रामराज, नारायण, भीकम, शिवपाल, हरवीर, कुलवास, सियाराम, प्रेम सिंह के अलावा रामकुमार निवासी खटूआ थाना सिकंदराराऊ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।


ईंट से कुचलकर बालक की हत्या, आंख फोड़ी                               

रविवार दोपहर लापता हुए सात वर्षीय बालक की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। क्रूरता से घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों ने उसकी आंख भी फोड़ डाली। इसके बाद शव तालाब में फेंक दिया। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। ग्राम सेमलपुर निवासी हरिश्चंद्र का सात वर्षीय पुत्र योगेंद्र उर्फ बंटी रविवार को घर के बाहर खेल रहा था। दोपहर में अचानक गायब हो गया। परिवारीजन देर रात तक तलाश करते रहे पर कुछ पता नहीं चला। इसके बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार सुबह ग्रामीण शौच को खेतों की तरफ गए तो सेमलपुर व हृदयरामपुर के बीच स्थित तालाब में बालक का शव दिखा। परिवारीजन ने बताया कि योगेंद्र असालताबाद स्थित बीके विद्या मंदिर में कक्षा दो का छात्र था। एसपी ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। परिवारीजन के बताने पर गांव के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

Similar News