बागपत में 5 दिन से धरने पर बैठे गन्ना किसान की मौत, जयंत चौधरी बोले- अब कैराना में BJP को सबक सिखाएगा किसान
उत्तर प्रदेश के बागपत में पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रहे एक गन्ना किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान की मौत उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां से कुछ दूरी पर ही 27 मई को होने वाली पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियों में जुटे थे। बता दें कि पीएम बागपत में कैराना लोकसभा उपचुनाव के मद्देनज़र जनसभा करेंगे। रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस घटना की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'जिमाना गांव के उदयवीर, गन्ना बकाया और बढ़े बिजली बिल के विरोध में क्षेत्र के किसानों के साथ 5 दिन से बड़ौत तहसील पर धरने पर थे। आज लड़ते लड़ते उनका धरनास्थल पर निधन हो गया।
कल बड़ौत तहसील पर बागपत के श्री उदयवीर, गन्ना बक़ाया और बढ़े बिजली बिल के विरोध में धरने पर बैठे हुए दम तोड़ दिया था।पुराने projects को अपना सपना बताने वालों को कहना चाहता हूँ, अच्छा होता कल यहाँ कोई भाजपा का सदस्य आ जाता! #kisan pic.twitter.com/GgKLFo2fzT
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) May 27, 2018