योगीराज:लखीमपुर खीरी में पत्रकार की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, घंटों पड़ी रही सड़क पर लाश:पढ़ें पूरी खबर

Update: 2017-07-18 08:22 GMT

लखनऊ। लखीमपुर खीरी जिले के बेहजम कस्बा थाना नीमगांव के पत्रकार पिन्टू मिश्रा उर्फ शैलेन्द्र मिश्रा की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई। आरोप है की खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलवाकर हत्या करवा दी। हत्या करने वाला ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।



पत्रकार के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि दिवंगत पत्रकार द्वारा कुछ दिन पूर्व उच्चाधिकारियो से खनन माफियाओ की शिकायत की गयी थी। पत्रकार पिन्टू मिश्रा उर्फ शैलेन्द्र मिश्रा की हत्या किये जाने की खबर से उत्तेजित ग्रामीणों ने इक्कठा होकर चार घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया।




बताया जा रहा है हत्या के लगभग साढ़े तीन घंटे तक पत्रकार का शव सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन जिले का कोई आला अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर नामजद मुकदमा पंजीकृत कर अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

Similar News