मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र से चार दिन पहले प्रेमी युगल घर से फरार हो गए थे। बुधवार को जब युवती ने थाने पहुंचकर युवक से कोर्ट में शादी करने की बात कहीं तो बवाल हो गया। लड़की पक्ष के लोगों ने थाने का घेराव कर लिया और आरोप लगाया कि युवक ने हमारी बेटी का अपहरण किया है। इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि लड़के के समर्थन में भाजपाई भी थाने पहुंच गए और दोनों की जान को खतरा होने का आंदेशा जताया।
प्रेमी युगल अलग-अलग समुदाय के होने से तनाव की स्थिति बनी हुई है। दूसरे समुदाय की युवती आकाश के साथ फरार हो गई थी। दोनों एक-दूसरे को बेहद प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। लेकिन लड़की के घर वाले इस शादी के खिलाफ है। वहीं लड़के के समर्थन में पहुंचे लोगों का कहना है कि ये दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं और शादी करना चाहते हैं तो इसमें लड़की के परिजनों को क्या आपत्ति हैं। लेकिन लड़की के परिजनों का कहना है कि हमारी बेटी का अपहरण हुआ हैं और हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।