लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मनो कानून का नहीं गुंडों का राज है। अभी वाराणसी में विदेशी महिला से रेप की घटना ठंडी भी नहीं हुई की प्रदेश में तीन महिलाओं की आबरू लूट ली गई। लखीमपुर, पीलीभीत और वाराणसी में दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात प्रकाश में आईं हैं। लखीमपुर में दवा लेने जा रही एक युवती को को मोटरसाइकिल सवार लोगों ने दबोच लिया और गन्ने के खेत में बंधक बनाकर रातभर दुष्कर्म किया। वाराणसी में किशोरी चार लोगों की हवस का शिकार बनी। वहीँ पीलीभीत में एक युवक ने अपने घर पर सो रही महिला का मुंह दबाकर उसके साथ दु्ष्कर्म किया।
लखीमपुर में सामूहिक बलात्कार
लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता को अगवाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने दो दिन से रिपोर्ट नहीं लिखी। अब पीडि़ता ने एएसपी से शिकायत की है। शहर की रहने वाली पीडि़ता ने बताया कि 27 जून की रात लगभग आठ बजे वह मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए चौराहे की ओर जा रही थी। तभी रास्ते में मुहल्ले के ही दो लोगों ने उसे जबरन मुंह दाबकर अपनी मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और अगवा करके रामापुर की ओर ले गए। वहां गन्ने के एक खेत में बंधक बनाकर उन दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन छूटने पर घर पहुंचकर पूरी बात परिवारीजनों को बताई। इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस को दी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। आज शिकायत करने पर एएसपी घनश्याम चौरसिया ने मामले में कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
वाराणसी में नाबालिग से गैंगरेप
वाराणसी मे फ्रांस की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की घटना ने काशी को पहले ही शर्मसार कर दिया था, अब बीच शहर एक नाबालिग से गैंगरेप ने कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। चौकाघाट फ्लाइओवर के नीचे सोलह वर्षीय किशोरी के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। वाहनों के शोर में किशोरी की चीख-पुकार दब गई। कैंट पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य अभी फरार हैं। सोलह वर्षीय किशोरी अपनी बुआ के घर हुकुलगंज जाने के लिए निकली थी। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि रास्ते में निखिल यादव ने बुआ के घर छोडऩे की बात कहकर इधर-उधर घुमाता रहा। देर रात चौकाघाट फ्लाइओवर के समीप पहुंचा। इस दौरान उसने अपने तीन अन्य दोस्तों पिंटू, राहुल और बच्चेलाल को भी वहां बुला लिया। सामूहिक दुष्कर्म किया। एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि गैंगरेप में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है।
पीलीभीत में महिला से घर में घुस कर बलात्कार
पीलीभीत के एक घर में सो रही विवाहिता से गांव के युवक ने दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जहानाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिले के जहानाबाद क्षेत्र के मुहल्ला बिलई निवासी एक युवक ने जहानाबाद पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती रात ग्यारह बजे वह अपने घर के पड़ोस में बैठे हुए थे। घर पर उनकी पत्नी व दो ब'चे थे। तभी मौका पाकर गांव का ही शरीफ अहमद पुत्र नसीर अहमद उसके घर में घुस आया। आरोप है कि उसने उसकी पत्नी को घर पर दबोच लिया और मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर महिला ने शोर मचाया। जिसके बाद पड़ोस के लोग घर पर पहुंचे और आरोपी को दबोच लिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीडि़ता के पति की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज कर ली है।