मुरादाबादः एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को गति देने में लगे हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मोदी के भगवाधारी नेता इस अभियान पर पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। कुछ ऐसा ही मामला मुंडा पांडे के एक राजनीतिक मंच पर देखने को मिला जहां पर बार-बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए और नेताओं ने भी उसका खूब आनंद उठाया। दरअसल मुरादाबाद के लक्ष्मीपुर कट्टी में एक सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें एक राजनीतिक मंच पर बार-बालाओं ने जमकर डांस किया और नेताओं के साथ कार्यकर्त्ताओ ने जमकर आनंद उठाया। शुहैलदेव भारतीय समता पार्टी के तत्वावधान में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। देखने वाली बात ये रही कि कुछ समय के लिए ये राजनीतिक मंच मनोरंजन स्थल बन गया। जिसमें बार-बालाओं के ठुमकों पर ये नेता सारी मर्यादाएं भूल गए और जमकर आनंद उठाया। वहीं कार्यकर्त्ता भी इसे सांस्कृतिक कार्यक्रम कहते हुए इसका लुत्फ उठाते रहे। मुख्यमंत्री की लाख हिदायतों के बाद भी भाजपा के नेता और कार्यकर्त्ता सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।