2019 से पहले महागठबंधन को लेकर अखिलेश ने कर दी यह बड़ी घोषणा, बोले- बसपा के लिए करेंगे त्याग, भाजपा के उड़े होश
लखनऊ: लोकसभा के अगले चुनाव में उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की खुली पैरवी कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बसपा के साथ उनका गठबंधन जारी रहेगा. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान अगर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिए कुछ सीटें त्याग करनी पड़ेंगी तो वे पीछे नहीं हटेंगे. क्योंकि गठबंधन से ही बीजेपी की हार सुनिश्चित होगी. उधर, अखिलेश यादव के इस बयान पर भाजपा ने उनके (अखिलेश) की सियासी योग्यता पर सवाल उठाया है.सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी में आयोजित एक जनसभा में कहा कि समाजवादियों का दिल बड़ा है. अगर दो चार सीटें आगे पीछे करनी होंगी और त्याग करना होगा तो करेंगे. उन्होंने कहा कि अब भाजपा को चिंता है कि वे इस काम को कैसे करेंगे. हम अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस काम को करेंगे, जो उनके (बसपा कार्यकर्ताओं) साथ खड़े रहेंगे और उन्हें सहयोग करेंगे. बता दें कि प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को दावा किया था कि सपा और बसपा की दोस्ती ज्यादा नहीं चलेगी और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही इसका अंत हो जाएगा.
Our alliance with BSP will continue, in 2019 even if we have to give up a few seats we will do it. We have to ensure BJP is defeated: Akhilesh Yadav,SP pic.twitter.com/5vq4AA9frs
— ANI UP (@ANINewsUP) June 11, 2018