लखनऊ. समाजवादी पार्टी में मचे घमासान और वर्चस्व की जंग में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी सेक्युलर फ्रंट के गठन की तारीख घोषित कर दी है। इस पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बयान देते हुए कहा कि पार्टी बनना इतना आसान नहीं है जितना लोग समझते हैं, क्योंकि अभी हवा में उड़ रहे है धीमे- धीमे खुद नीचे आ जाएंगे अौर समझ जाएंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ में कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई पार्टी अपना सिम्बल और नाम बचा पाई और वो अखिलेश के नेतृत्व में हुआ है। रामगोपाल यादव ने यह बात उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में स्थित जिला पंचायत सभागार में कहीं। वे सदस्यता अभियान का निरिक्षण करने इटावा पहुंचे।
आप को बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर वह 5 जुलाई तक मुलायम सिंह यादव को पार्टी की कमान नहीं सौपेंगे तो वह 6 जुलाई को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन कर लेंगे। 6 जुलाई को लखनऊ में इसका विधिवत ऐलान होगा। मुलायम सिंह यादव मोर्चा के अध्यक्ष और शिवपाल एसके संयोजक होंगे। शिवपाल ने अलग पार्टी बनाने पर बोलते हुए कहा कि इसका फैसला नेताजी पर छोड़ दिया गया है। शिवपाल ने ये बयान लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया।
इस दौरान उन्होंने बातचीत में सहारनपुर मामले में योगी सरकार की आलोचना भी की। उन्होने कहा कि सरकार के एमपी एमएलए ने अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया है। सहारनपुर में एसएपी के दरवाजे को तोड़कर एमपी अंदर घुस गए। ज्यादातर अधिकारी सरकार के इस रवैया से काफी परेशान हैं। उन्होंने ये भी कहा कि 6 महीने तक सरकार नहीं संभलती है तो आगे चलकर आंदोलन करेंगे प्रदर्शन भी करेंगे धरना भी देंगे और जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन भी करेंगे।
गौरतलब हो की हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने 3 साल पूरे किये हैं। इस पर रामगोपाल ने कहा कि आज तक हम जिससे भी मिले, किसी ने यह नहीं कहा कि अच्छे दिन आ गए। वहीं दूसरी ओर उन्होंने मीडिया के लोगों के लिए कहा कि मीडिया के लोग इतने डरे हुए हैं। अगर वो सही बात लिख दे तो मालिकों द्वारा उन लोगों को हटा दिया जाता है।
उन्होंने कहा यह सरकार आंख खोल के उत्तर प्रदेश की स्थिति को देखे। क्योंकि इसमें जनता का नुकसान तो होता ही है और साथ में सरकार भी बदनाम होती है। गौरतलब हो की केरल में कांग्रेस ने बीफ पार्टी कर के प्रदर्शन किया था। उसके बारे में रामगोपाल यादव ने कहा कि मैं इसको को सही नहीं मानता हूं।