इटावा के समीप महानंदा एक्सप्रेस में डकैती, यात्रियों से की मारपीट!

Update: 2017-07-20 02:56 GMT

 इटावा। भरथना से अछल्दा के बीच महानंदा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में तीन असलहाधारी बदमाशों ने धावा बोलकर यात्रियों पर जमकर कहर बरपाया। दो यात्रियों से 22 हजार रुपये लूट लिए, अन्य यात्रियों को मार-पीट की। अछल्दा स्टेशन से पहले चेन पुलिंग करके उतरने पर यात्रियों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया। दिल्ली से अलीपुर द्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस (15484) डाउन में दोपहर करीब 12 बजे भरथना रेलवे स्टेशन से तीन असलहाधारी लुटेरे इंजन से दूसरी जनरल बोगी में सवार हुए।



ट्रेन की रफ्तार बढ़ी तो लुटेरों ने तमंचे दिखाकर यात्रियों को मारपीट कर धमकाना शुरू कर दिया। इससे चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार के बीच लुटेरों ने अहमदाबाद में कपड़ा मिल में नौकरी करके घर लौट रहे कमलेश कुमार निवासी औरैया से 14 हजार रुपये, गाजियाबाद में मजदूरी करके घर लौट रहे रंजीत कुमार पुत्र सिल्लू मंडल कोचादमन किशनगंज, बिहार से आठ हजार रुपये और उसके साथी देवीदयाल मंडल से 250 रुपये लूट लिए।



अछल्दा रेलवे स्टेशन आने से पूर्व लुटेरे चेन पुलिंग कर भागे तो रंजीत व उसके साथियों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया। उसने अपना नाम शिवम पुत्र हरिश्चंद्र यादव निवासी भरथना बताया परंतु उसके पास से लूटी गई नकदी नहीं मिली। अछल्दा स्टेशन पर जीआरपी ने लुटेरे को हिरासत में लिया। सूचना पाकर जीआरपी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लूट के शिकार यात्रियों को इटावा जीआरपी थाना लाए। यहां यात्रियों ने मुकदमा दर्ज कराया।

Similar News