सहारनपुर सांप्रदायिक हिंसा: बीजेपी सांसद और समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज

Update: 2017-04-21 11:13 GMT

सहारनपुर में अंबेडकर शोभा यात्रा दौरान हुई झड़प मामले में बीजेपी नेताओं और समर्थकों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुरुवार रात से ही बीजेपी नेताओं और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी शुरू कर दी।


अब तक इस मामले में पुलिस ने 10 युवकों को पकड़ा है। साथ ही पुलिस ने बीजेपी समर्थक सेकड़ों आरोपियों में से चिन्हित 25  नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की तैयारी की है। इसके अलावा बीजेपी सांसद राघव लखनपाल पर भी केस दर्ज किया गया है।


जानें- क्या है पूरा मामला?

सहारनपुर के दलित औऱ मुस्लिमों के गांव दुधली में पहले आंबेडकर औऱ रविदास जयंती पर शोभायात्रा निकाली जाती थी. लेकिन मुस्लिमों के विरोध के बाद यहां सात साल से शोभायात्रा निकालने की इजाजत नहीं थी. योगी सरकार आने के बाद हिंदू संगठनों ने 14 अप्रैल को शोभायात्रा निकालने की इजाजत मांगी थी.


ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


जिसे प्रशासन ने नामंजूर कर दिया. बिना इजाजत के कल जुलूस निकला और जब ये मुस्लिम इलाके से गुजरा तो पथराव हो गया. जिससे हालात बिगड़ गए. सांप्रदायिक तौर पर बेहद संवेदनशील माना जाता है सहारनपुर सहारनपुर के हंगामे में पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए हैं. फिलहाल इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है.


ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


सहारनपुर को सांप्रदायिक तौर पर बेहद संवेदनशील माना जाता है. साल 2014 में भी यहां दो गुटों के झगड़े ने दंगे का रूप ले लिया था. फिलहाल कल के हंगामे के बाद पूरे शहर में तनाव बना हुआ है.


Similar News