सपा नेता आजम का बड़ा हमला, कहा योगी के नेतृत्व में गुंडों की है सरकार

Update: 2017-04-25 08:18 GMT

लखनऊ: सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने यूपी  की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सूबे में अपराधियों की सरकार बनी है.



रामपुर में न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए आजम ने कहा आज़ादी के बाद से पहली बार प्रदेश में अपराध अपने चरम पर है. उन्होंने कहा, "प्रदेश में आईएएस, आईपीएस और पीसीएस तक महफूज नही हैं.


ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


उन्हें घरों में घुसकर मारा जा रहा है. ये सारे हमले एमपी, और ये पूरा अपराध एमएलए करा रहे हैं. क्योंकि आज सूबे में 140 हार्ड क्रिमिनल्स एमएलए की सरकार है." आजम ने कहा, "सच यही है कि आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में क्रिमिनल्स की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी है.लिहाजा उसी के नतीजे सामने आ रहे हैं." गोरक्षकों द्वारा दिल्ली में भैंस ले जा रहे लोगों पर हमला करने के सवाल पर आजम ने कहा, "बिल्कुल सही हुआ है.


ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


मैं इसके पक्ष में हूं, जिसके हाथ में, जिसके घर में पशु हो उसे मार देना चाहिए. अंतर इतना ही है कि मैं खुला समर्थन दे रहा हूं और योगीजी मौन होकर समर्थन कर रहे हैं."

Similar News