योगीराज: उत्तर प्रदेश अपराध चरम पर, सपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या! जानिए पूरा मामला

Update: 2017-07-10 10:23 GMT

मेरठ: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है। अपराधी दिनदहाड़े बेख़ौफ़ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। मेरठ में सपा नेता एवं पार्षद को दिनदहाड़े गोली मारकर ह्त्या करने का मामला सामने आया है। मेरठ कोतवाली थाना क्षेत्र में सैलून पर बाल कटवाते समय रविवार देर शाम बदमाशों ने समाजवादी पार्टी के पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। मारे गए पार्षद का नाम आरिफ गाजी है। बदमाशों ने गाजी और उसके दोस्‍त शादाब पर ताबड़तोड़ गोलियां मारी। शादाब की हालत गंभीर है।


इसके बाद हमलावर आसानी से फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसएसपी मंजिल सैनी, भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरिफ गाजी वार्ड नंबर 66 से पार्षद थे। वे रविवार शाम को अपने साथी शादाब उर्फ भूरा के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बेस्ट हेयर सैलून में मौजूद थे। इसी दौरान वहां कुछ बदमाश आए और उन्‍होंने आते ही गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। गोलीबारी से आसपास का इलाका गूंज उठा। बताया जाता है कि उन पर दर्जनों राउंड गोलियां चलाई गईं।गोली लगने से आरिफ बुरी तरह छलनी हो गए। पड़ोस के लोग उन्‍हें अस्‍पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। इस हमले में शादाब को भी गोलियां लगी और उसकी हालत नाजुक है।


सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी मंजिल सैनी मौके पर पहुंची। उन्‍होंने मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया। पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। एसएसपी मंजिल सैनी ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और कई बिंदुओं पर पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट दस्ते ने सैंपल लिए हैं। एसएसपी ने बताया कि इस घटनाक्रम में हत्या का केस दर्ज कर हत्यारों की गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है पार्षद की कई लोगों से दुश्मनी चल रही थी इसी के आधार पर पड़ताल की जा रही है।

Similar News