लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अपना पहला भाषण दिया। भाजपा नेता हृदय नारायण दीक्षित को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके स्वागत में योगी ने अपनी बात रखी।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
फ़्रंट और उसके आस पास की सीटों पर बैठे कैबिनेट मंत्री तो मुस्तैद नजर आए, मगर पीछे बैठे अन्य भाजपा विधायक चैन की नींद लेते नज़र आये। आप को बता दें की विधानसभा चुनावों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ है। भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों ने राज्य की 403 सीटों में से 325 पर कब्जा किया है।