अभी-अभी: यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने से हड़कंप, सुरक्षा में हुई भारी चूक: पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक पदार्थ मिलने से राज्य ख़ुफ़िया तंत्र में हड़कंप मच गया है। हालाँकि पीईटीएन नामक इस विस्फोटक की मात्रा महज 150 ग्राम बताई जा रही है लेकिन यह निश्चित रूप से सुरक्षा मानकों के लिए एक बड़ी चुनौती है। घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि सुरक्षा सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को बजट सत्र के दौरान कोई भी विधायकों के अलावा कोई नहीं आ सकता है लेकिन नेता विपक्ष की सीट के पास विस्फोटक मिलना चिंता का विषय है। योगी ने मांग की इस मामले की जांच NIA करें। योगी ने सभी विधायकों से अपील की, कि कोई भी विधायक विधानसभा में फोन लेकर ना आए, अगर कोई फोन लेकर आता है तो उसे साइलेंट फोन पर रखे,अगर कोई विधायक भाषण देना चाहता है तो अपने साथ नोटबुक लेकर आए।
Lucknow (UP): 60 grams of suspicious white powder found in UP assembly during ongoing session yesterday, sent to forensic lab for testing
— ANI UP (@ANINewsUP) July 14, 2017