योगीराज:15 लाख के बाद लैपटॉप का वादा भी निकला जुमला, एक बार फिर ठगे गये प्रदेश के छात्र, अमित शाह कर गए थे लखनऊ में वादा!
लखनऊ. योगी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को 3.84 लाख करोड़ का बजट पेश किया। इसमें 55,781 करोड़ रुपए की नई योजनाएं हैं। बजट में किसान, शिक्षा, पर्यटन को लेकर कई घोषणाएं की गई लेकिन विपक्षी पार्टियों ने बजट से जुड़े कुछ मुद्दों पर सरकार को घेरा है। चुनाव से पहले बीजेपी ने लैपटॉप संग फ्री इंटरनेट का वादा किया था लेकिन बजट में इसकी योजना का कोई जिक्र नहीं था। कांग्रेस ने इस पर कहा है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा जारी किये गये संकल्प पत्र में युवाओं के लिए जो घोषणाएं की गयी थीं उनमें से एक को भी पूरा नहीं किया गया है। लैपटॉप बांटने के सवाल पर बजट में कोई प्रावधान नहीं है और नये रोजगार सृजन के लिए भी बजट में कोई रोड मैप नहीं सुझाया गया है।
शिक्षा में यह मिला-
1 - लड़कियों को ग्रेजुएशन तक फ्री एजुकेशन दी जाएगी।
2 - अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप के लिए 791 करोड़ 83 लाख।
3 - स्कूलों में बच्चों को बैग बांटने के लिए 100 करोड़।
4 - स्कूलों में बच्चों को जूता, मोजा, स्वेटर बांटने के लिए 300 करोड़ का बजट है।
5 - बच्चों को यूनिफॉर्म और किताबों के लिए 124 करोड़ का बजट है।
6 - अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना के लिए 21 करोड़ का बजट।
2 - अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप के लिए 791 करोड़ 83 लाख।
3 - स्कूलों में बच्चों को बैग बांटने के लिए 100 करोड़।
4 - स्कूलों में बच्चों को जूता, मोजा, स्वेटर बांटने के लिए 300 करोड़ का बजट है।
5 - बच्चों को यूनिफॉर्म और किताबों के लिए 124 करोड़ का बजट है।
6 - अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना के लिए 21 करोड़ का बजट।