सपा कलह: समर्थकों ने होर्डिंग लगाकर किया शिवपाल का स्वागत:पढ़ें पूरी खबर

Update: 2017-05-06 08:19 GMT

लखनऊ: सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने जैसे ही नई पार्टी 'सेक्युलर मोर्चा' के गठन का ऐलान किया, समर्थकों में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, शिवपाल समर्थक ने राजधानी लखनऊ की सड़कों पर पोस्टर और होर्डिंग लगाकर इस मोर्चे का स्वागत किया।




ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

शिवपाल समर्थक ओम प्रकाश उर्फ पप्पू यादव ने पोस्टर में शिवपाल यादव और मुलायम सिंह यादव को बधाई देते हुए लिखा है कि इस सेक्यूलर मोर्चा से पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस समर्थक ने पूरे शहर भर में कई पोस्टर और होर्डिंग लगवाई है। बता दें, कि मुलायम सिंह यादव के बहनोई अजंट सिंह के घर बीते शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान शिवपाल ने दावा किया कि वो सेक्युलर मोर्चे का गठन करेंगे.

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे। वहीं शिवपाल यादव ने विधानसभा चुनाव से पहले ही यह संकेत दे दिया था कि वह सपा से अलग होकर नई पार्टी का गठन करेंगे।बीते दिनों शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि या तो अखिलेश यादव पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ें वरना पार्टी में टूट निश्चित है। शिवपाल यादव के इस बयान के बाद से ही राजनैतिक हलको में कयास लगाए जा रहे थे कि शिवपाल यादव जल्द ही अपनी पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में उन्होंने सेक्यूलर मोर्चा के निर्माण की बात कर शिवपाल यादव ने सभी को जवाब दे दिया है। 

Similar News