पीलीभीत: योगी सरकार में अपराध आउट ऑफ़ कंट्रोल हो रहे हैं, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली इलाके के घाटमपुर गांव में एक लड़की से रेप करने की कोशिश का मामला सामने आया है। जहां पर आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका तो उसने लड़की को जिंदा जला दिया। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार लड़की के घर का नल खराब हो गया था तो वह पानी भरने के लिए दूसरे गांव के नल पर चली गई। इसी दौरान गांव के एक युवक ने उससे छेड़छाड़ कर रेप करने की कोशिश की। जब लड़की ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित लड़की ने जब कहा कि वह अपने परिजनों को यह बात बता देगी तो गुस्साए युवक ने उसपर तेज डालकर आग लगा दी।
आग लगते ही पीड़िता ने चीखना शुरु कर दिया। लड़की की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और जल्दी-जल्दी में आग को बुझाया। इसके बाद वे उसे इलाज के लिए पूरनपुर सीएचसी ले गए, जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।