इलाहाबाद। योगी सरकार के राज्य मंत्री मनोहर लाल सेवायोजन के कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक में सेवायोजन द्वारा आयोजित किये रोजगार मेलों की जानकारी लेने इलाहाबाद पहुंचे थे। सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद लगातार प्रदर्शन कर रहे शिक्षा मित्रों के बीच पहुंचे राज्यमंत्री मनोहर लाल से प्रदर्शनकारियों ने न्याय की बात की, जिसपर मंत्री जी का गुस्सा फूट पड़ा।
उन्होंने कहा कि मैं आपका ठेका नहीं ले रखा हूं, मुझसे बहस न करें मैं पत्रकार नहीं हूं।सरकिट हाउस में राज्य मंत्री ने श्रम विभाग द्वारा कराये जा रहे श्रमिकों के पंजीयन को देखाए जिसमें वित्तीय वर्ष 2017.18 में 30 जून 2017 तक इलाहाबाद जनपद में 3694 कौशाम्बी में 641ए फतेहपुर में 1022 तथा प्रतापगढ़ में 512 श्रमिकों का पंजियन किया गया है।