उत्तर प्रदेश: कैराना वासियों ने लगाया योगी सरकार पर गंभीर आरोप, उपचुनाव में BJP की हार के बाद हो रही है बिजली में भारी कटौती

Update: 2018-06-25 14:06 GMT

 कैराना (UP): उत्तर प्रदेश के शामली में लोगों का आरोप है कि लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार के बाद बिजली कटौती हो रही है. स्थानीय लोगों का दावा है कि बीजेपी कैराना में हुई हार का बदला ले रही है. उपचुनाव से पहले 20 घंटे बिजली आती थी लेकिन हार के बाद 12 घंटे ही बिजली मिल रही है. वहीं स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि बिजली कम आने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कैराना के लोगों का आरोप है कि पावर कट की वजह से चिलचिलाती गर्मी में सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों को हो रही है.


एक घंटे में औसतन 3 बार कट लग रहा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गांवों में भी बिजली सुधार का दावा कर रही है. बिजली में सुधार नहीं और ज्यादा बिजली कटौती बढ़ गई है. आपको बता दें कि कैराना लोकसभा उप-चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सीट गंवानी पड़ी थी. 31 मई को आये नतीजे में शामली जिले की कैराना लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) की प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह को हराया था. तबस्सुम को समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस, बीएसपी, आम आदमी पार्टी, वामदलों का समर्थन प्राप्त था. मृगांका के पिता हुकुम सिंह की मौत के बाद कैराना में 28 मई को चुनाव हुआ था.

Similar News