सावधान: इलेक्ट्रानिक चिप से पेट्रोल पम्पों पर चोरी का भंड़ाफोड़, मास्टर माइंड गिरफ्तार: पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ। यूपी एटीएस ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में पेट्रोल पम्पों पर बड़े पैमाने पर चल रही चोरी का खुलासा करते हुए इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवक की निशानदेही पर एसटीएफ ने शहर के आधा दर्जन से अधिक पेट्रोल पम्पों पर छापे मारे, जहां इलेक्ट्रानिक चिप के जरिये पेट्रोल व डीजल की घटतौली पकड़ी गयी।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
इन पेट्रोल पम्पों पर कई रिमोट व इलेक्ट्रानिक चिप बरामद हुईं, जिन्हे कब्जे में ले लिया गया है। छापे की कार्रवाई देर रात तक जारी रही।यूपी-एसटीएफ को सूचना मिली थी कि प्रदेश में इलेक्ट्रानिक चिप के जरिये पेट्रोल पम्पों पर घटतौली की जा रही है।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
एसटीएफ ने इसकी जांच-पड़ताल शुरू की तो पता चला कि एक युवक ने घटतौली के लिए विशेष तरह की इलेक्ट्रानिक चिप बनायी है, जिसका प्रयोग कर पेट्रोल पम्प मालिक डीजल व पेट्रोल की चोरी कर रहे है। बृहस्पतिवार को उक्त युवक एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। इस युवक से गहन पूछताछ की गयी, तो तेल की घटतौली के बड़े खेल का खुलासा हुआ।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
इसकी जानकारी शासन के उच्च अधिकारियों को दी गयी। आनन-फानन में घटतौली करने वाले पेट्रोल पम्पों पर छापे की कार्रवाई करने की रणनीति बनायी गयी। जिलाधिकारी ने एसटीएफ के की सात टीमें बनायी। एसटीएफ ने घटतौली के मास्टर माइण्ड की निशानदेही पर घटतौली करने वाले पेट्रोल पम्पों को चिह्नित किया। इसके बाद बारी-बारी से पेट्रोल पम्पों पर छापे मारे गये। सबसे पहले छापे की कार्रवाई केजीएमसी के सामने स्थित लालता प्रसाद वैश्य एण्ड संस, सीतापुर रोड पर डालीगंज क्रासिंग के पास स्थित पेट्रोल, साकेत फिलिंग सेण्टर व मड़ियांव थाने के समीप स्थित पेट्रोल पम्प पर छापा मारा गया।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
इसके अतिरिक्त तीन अन्य पेट्रोल पम्पों पर छापे मारे गये है। छापेमारी देर रात तक चलती रही।एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये युवक ने प्रदेश भर के कई पेट्रोल पम्पों पर इलेक्ट्रानिक चिप लगाना बताया है, जिसके बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। उन्होंने बताया कि राजधानी में छापे की कार्रवाई पूरी होने के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि किन-किन पेट्रोल पम्पों पर घटतौली हो रही थी।