उत्कल एक्सप्रेस हादसा LIVE: 23 की मौत, 100 घायल, पटरी की मरम्मत का काम शुरू
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार (19 अगस्त) की शाम एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने पर 23 लोगों की मौत हो गई। वहीं 73 के ज्यादा लोग घायल हो गए। उनको आसपास के हॉस्पिटलों में शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल उन सभी लोगों को निकाल लिया गया है जो कि डिब्बों में फंसे हुए थे। अब ट्रेक की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है। हादसे की वजह साफ तौर पर पता नहीं लगी है। लेकिन कहा जा रहा है कि ट्रेक पर मरम्मत का काम चल रहा था और ट्रेन के ड्राइवर को इस बारे में पता भी नहीं था। हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन, नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी, देहरादून-नई दिल्ली ट्रेन फिलहाल नहीं चलेंगी। कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। हादसा शाम करीब छह बजे हुआ। ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसके अलावा कई डिब्बे दूसरे डिब्बों के ऊपर भी चढ़ गए थे। ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी। दुर्घटना में आतंकी हमले की भी जांच की जा रही है।
The number of injured figure (400) as typed in the note is by mistake. We will post the correct figure soon: DGP PRO Rahul Srivastava pic.twitter.com/rPovN4ydDQ
— ANI (@ANI) August 19, 2017