उत्तर प्रदेश: उन्नाव बलात्कार मामले के आरोपित भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर हत्या का मुकदमा दर्ज

Update: 2019-07-29 13:52 GMT

उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना को लेकर भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. इस मामले में सोमवार को कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 नामजद तथा 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. रायबरेली में हुई इस दुर्घटना में उन्नाव मामले की पीड़िता के साथ कार में सवार उसकी दो महिला रिश्तेदारों की मौत हो गई है.

Full View

रायबरेली के गुरुबख्श गंज थाने में पीड़िता के चाचा महेश सिंह की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है. इसमें कुलदीप सिंह सेंगर के साथ-साथ उनके भाई मनोज का भी नाम शामिल है. महेश सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जेल में बंद भाजपा विधायक अपने साथियों के नंबर पर फोन मिलाकर उसके घर पर जबरन बात किया करते थे और धमकी देते थे कि अगर जिंदा रहना है तो सारे मुकदमों में बयान बदल दो. महेश सिंह खुद इस समय रायबरेली जेल में बंद हैं. उन्हें इसी महीने 19 साल पुराने हत्या के एक मामले में दस साल कैद की सजा सुनाई गई है. दिलचस्प बात है कि उनके खिलाफ यह मामला कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल ने दर्ज करवाया था.

Full View


इससे पहले रविवार को पीड़िता, उसकी चाची और मौसी अपने वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद महेश सिंह से मुलाकात करने जा रही थी. रास्ते में गुरुबख्श गंज क्षेत्र में उनकी कार और एक ट्रक के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में टक्कर हो गई थी. इस हादसे में लड़की की मौसी ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया था. वहीं हादसे में घायल चाची को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. इस घटना में घायल वकील की हालत बेहद नाजुक है और वे ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर पर हैं. वहीं, विधायक सेंगर पर आरोप लगाने वाली लड़की भी गम्भीर रूप से घायल हुई है. इस लड़की ने वर्ष 2017 में उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था. इस मामले में सेंगर को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है. सेंगर इस वक्त जेल में हैं.

Similar News