लखनऊ। कानून व्यवस्था नाकामी झेल रही प्रदेश सरकार ने आज 244 डिप्टी एसपी (सीओ) का तबादला कर दिया। पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की मदद करने के आरोपों से घिरीं डिप्टी एसपी अमिता सिंह को जीआरपी भेजा गया है। लखनऊ के आधा दर्जन क्षेत्राधिकारी बदले गए हैं। डिप्टी एसपी के तबादलों में पहली बार सरकार ने खुफिया रिपोर्टों को आधार बनाया है। सूत्रों का कहना है कि डीजीपी मुख्यालय ने तबादलों से पहले जनता, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से जिले में तैनात डिप्टी एसपी की कार्यशैली के बारे में फीडबैक लिया था। इसके आधार पर ए, बी, सी श्रेणियां बनाई गईं। ए श्रेणी वाले अधिकारियों को उनकी प्राथमिकता वाले जिलों में तैनाती दी गई है। अन्य अधिकारियों की तैनाती में भी उनकी श्रेणी को ही आधार बनाया गया। सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील जिलों में अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारियों को तैनाती देकर कानून व्यवस्था को बेहतर करने का दांव भी आजमाया गया है।