लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की उनके चाचा एवं पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव से करीब दस महीने बाद हुई बातचीत से परिवार में एका के संकेत मिल रहे हैं। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव परिवार में 2016 की जून से घमासान मचा हुआ है। आलम यहां तक पहुंच गया था कि मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव से अखिलेश यादव की टेलीफोन पर भी बात नहीं हो रही थी। इसी बीच, अखिलेश यादव ने कल शिवपाल सिंह यादव से टेलीफोन पर करीब 45 मिनट बात की। सूत्रों के अनुसार आगरा सम्मेलन से पहले दोनो की मुलाकात भी हो सकती है। इससे पहले गत 28 सितंबर को अखिलेश यादव ने पिता और पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव से उनके घर पर मुलाकात की थी। करीब डेढ़ घंटे चली मुलाकात का नतीजा अखिलेश और शिवपाल की बातचीत को माना जा रहा है।