सहारनपुर: शोभायात्रा के दौरान फिर भड़की हिंसा, एक की मौत, कई घायल:पढ़ें पूरी खबर

Update: 2017-05-05 16:49 GMT
सहारनपुर: शोभायात्रा के दौरान फिर भड़की हिंसा, एक की मौत, कई घायल:पढ़ें पूरी खबर
  • whatsapp icon

उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला एक एक बार फिर धधक उठा, सहारनपुर में आज महाराणा प्रताप जयंती पर शोभायात्रा में डीजे बजाने को लेकर ठाकुर और दलितों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पत्थरबाज़ी और फायरिंग भी की गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई।ख़बर के मुताबिक़, सहारनपुर के शब्बीरपुर से आज ठाकुर समाज के लोग महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर आयोजित एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए डीजे बजाते हुए गांव शिमलाना जा रहे थे।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

लेकिन जैसे ही यह लोग गांव शब्बीरपुर में दलित बस्ती से निकल रहे थे तो संत रविदास मंदिर के पास डीजे बजाने का दलितों ने विरोध किया।इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। इस बीच ठाकुरों की ओर से संत रविदास मंदिर में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी गई। डा. अंबेडकर की मूर्ति को भी तोड़ा गया।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

इस फायरिंग में सुमित पुत्र धर्मपाल उम्र 26 वर्ष को गोली लगी। नाज़ुक हालत में उसे नानौता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस युवक के मरने की सूचना जैसे ही घटना स्थल पर पहुंची तो वह लोग और उग्र हो गए और उन्होंने आठ दलितों के घरों में आग लगा दी। इतना ही नहीं यहां आग बुझाने आई फायर बिग्रेड की गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की गई। पुलिस की तीन जीप में आग लगा दी गई।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

घटना की सूचना मिलने पर अधिक संख्या में पुलिस पहुंची, लेकिन मामला बढ़ता देख सीओ, एसएसपी और आईजी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Similar News