राष्ट्रपति चुनाव: UP विधानसभा में वोटिंग शुरू, CM योगी ने किया मतदान

Update: 2017-07-17 05:34 GMT

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। वहीं विधानसभा सदन में पहुंच चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिकल हाल में अपने मत का प्रयोग किया। इसके बाद योगी सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने मतदान करने पहुंचे। फिलहाल वोटिंग जारी है। इस दौरान योगी ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि बीजेपी का पहला राष्ट्रपति यूपी से होगा। बता दें, ड‍िप्टी सीएम केशव मौर्य, डॉ. द‍िनेश शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, बसपा से व‍िधायक रामवीर उपाध्याय, रुदौली से बीजेपी व‍िधायक राम चंद्र यादव, कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंच चुके हैं।


चुनावी प्रक्रिया की होगी विडियोग्राफी

बता दें कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटिंग के बाद रात की फ्लाइट से बैलट बॉक्सेज को सील कर सहायक रिटर्निंग अफसर हवाई जहाज से दिल्ली ले जाएंगे। वोटिंग में नामित सदस्यों के अलावा विधानसभा के बाकी मेंबर, लोकसभा और राज्यसभा के मेंबर हिस्सा लेंगे। पूरे चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी।


विधायकों को दी गई ये हिदायतें

राष्ट्रपति चुनाव को देखते सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां कर ली हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से विधायकों को जरूरी सावधानियां बरतने की हिदायतें देने के साथ ही उन्हें एक दिन पहले ही राजधानी आ जाने के लिए कहा गया है।


वोटिंग से पहले पेन और मोबाइल कराने होंगे जमा

इसके साथ ही वोटर्स को वोटिंग साइट पर एंट्री करने से पहले सहायक रिटर्निंग अफसर के पास अपना पेन और मोबाइल फोन आदि जमा करना होगा। वोटिंग के लिए किसी अन्य पेन का इस्तेमाल करने पर वोट अवैध घोषित हो जाएगा। वोटिंग पूरी तरह से गोपनीय होगी और वोटर्स किसी पोलिंग एजेंट को भी वोट नहीं दिखा सकेंगे। वोटिंग की निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अरुण कुमार संयुक्त सचिव भारत सरकार को प्रेक्षक और विजय कुमार पांडेय निदेशक विधि निर्वाचन आयोग को विशेष प्रेक्षक अप्वाइंट किया है।


UP के विधायकों के वोटों का मूल्य सबसे ज्यादा

राज्य विधानसभाओं में यूपी के विधायकों का सबसे ज्यादा वोट मूल्य 83 हजार 824 है। ये प्रति विधायक 208 वोटों का आंकड़ा है। लोकसभा और राज्यसभा मेंबर्स के वोट का मूल्य 708 है। वहीं, सिक्किम विधानसभा में सबसे कम मत मूल्य 224 है और ये प्रति विधायक 7 वोटों का आंकड़ा है


Similar News