वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ मानहानि का हुआ मुकदमा!

Update: 2017-08-02 05:57 GMT

लखनऊ। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने हजरतगंज कोतवाली में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ मानहानि और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर हजरतगंज आनंद कुमार शाही के मुताबिक मौलाना की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मौलाना कल्बे जवाद का आरोप है कि आठ जून 2017 को वसीम रिजवी ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली को एक प्रार्थना पत्र भेजा था। पत्र में वसीम रिजवी ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे।




तहरीर में मौलाना ने लिखा है कि वसीम रिजवी ने अपने पत्र में उनका संबंध आतंकवादियों से होने, धार्मिक उन्माद फैलाने तथा दूसरे धर्मों से नफरत को बढ़ावा देने के झूठे आरोप लगाए थे। आरोप है कि उस पत्र को फेसबुक पर भी डाला गया था, जिससे उनको बहुत आघात पहुंचा है। तहरीर में मौलाना ने लिखा है कि उनकी छवि हर धर्म के लोगों में बुरी हो रही है, दूसरे धर्म के लोग भी शिया धर्म के लोगों से नाराज हुए हैं और उनके मन में भी शिया धर्म से नफरत पैदा हुई है। आरोप है कि इस पत्र से शांति भंग होने की भी संभावना है। मौलाना कल्बे जवाद ने तहरीर में लिखा है कि वसीम रिजवी ने केन्द्र सरकार से झूठी शिकायत की है, जिससे वह बेहद आहत हैं और इन आरोपों से उनकी तबियत खराब हो गई है।

Similar News