संभल: उत्तर प्रदेश की पुलिस आए दिन अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। ताजा मामला संभल जिले का है। जहां छेड़छाड़ की पीड़ित महिला से बयान दर्ज करने के नाम पर पुलिस द्वारा पैसे वसूलने का वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल याद नगर थाना इलाके के गांव निवासी छेड़छाड़ पीड़ित महिला अपने मुकदमे के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची थी, जहां पहले पुलिस अधिकारी महिला को टरकाते रहे। फिर जब परिजनों ने ज्यादा दबाव बनाया तो पुलिस रिश्वत मांगने लगी। वहीं कुल 800 रुपए में सौदा तय हो गया। लेकिन रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया। इस मामले को लेकर अप्पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे का कहना है कि नगर थाना में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा एक महिला से पैसे वसूलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।