महोबा। विवाहित महिला को उसके घर से तीन लोगों ने अगवा कर लिया। उसे बोलेरो से एक गांव ले गए तथा एक सप्ताह तक बंधक बना उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बाद में वह तीनो उसे बेचने का प्लान बनाने लगे। इसी बीच किसी तरह महिला उनके चंगुल से छूट कर घर पहुंची और पति को घटना की जानकारी दी। पति के साथ पीड़िता बुधवार को एसपी कार्यालय आई और तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
युवती के अपहरण की कोशिश
कन्नौज जिले के सौरिख थानांतर्गत ग्राम दारापुर निवासी राम विलास पुत्र रामेश्वयर दयाल की पुत्री कुंती देवी (17 ) खेतों पर शौच के लिये गई थी यहाँ पहले से मौजूद गांव निवासी सोनू पुत्र जयसिंह पाल ने उसको पकड़ कर चार पहिया गाड़ी में डाल लिया। इस बीच पुलिस सक्रिय हो गई। घेराबंदी करने पर आरोपी दहशत में आ गए। पुलिस ने लड़की को बरामद कर सोनू को हिरासत में ले लिया है। एसओ ने बताया कि जांच की जा रही है। कड़ी कार्रवाई होगी।