देहरादूनः उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता नारायण दत्त तिवारी अपने बेटे के साथ बीजेपी का दामन थामने की तैयारी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि वर्षों से कांग्रेस से उपेक्षित चल रहे नारायण दत्त तिवारी अपने बेटे रोहित शेखर के साथ बीजेपी में शामिल होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं रोहित के भाजपा में शामिल होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भी सहमत नजर आ रहे हैं।
बता दें कि बात सिर्फ रोहित के चुनाव लड़ने की सीट को लेकर फंसा हुआ है। आपको बता दें कि पूरी संभावना है कि पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी इस सफ्तात के अंत तक बीजेपी आने को लेकर निर्णय लेंगे। व
रिष्ठ भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यारी ने स्वीकार किया है कि इस दिशा में वार्ता हुई है और तिवारी भाजपा में आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि तिवारी रोहित को लिए लालाकुआं सीट से टिकट चाहते हैं।
इसके लिए पूर्व में भाजपा के राज्य स्तरीय नेता राजी हो गए थे। रोहित ने क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ा दी। बाद में भाजपा नेतृत्व ने रोहित को हल्द्वानी सीट ऑफर की लेकिन तिवारी परिवार इच्छुक नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा में शामिल होने को लेकर एनडी ने अनिल बलूनी और भगत सिंह कोश्यारी, अजय भट्ट की अनेक दौर की वार्ता भी हुई।