महिला एशिया कप टी-20 फाइनल: भारत ने पाकिस्तान को 17 रन से दी मात, जीता खिताब
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप- 2016 के फाइनल में हरा दिया है। टीम ने 17 रनों की जीत के साथ एशिया कप टी-20 का खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने भारत की तरफ से आेपनर मिताली राज ने शानदार अर्द्धशतक जड़ा। उन्होंने 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 65 गेंद में 73 रन बनाए। टीम ने कुल 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 121 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम जरूरी रन-रेट बरकरार नहीं रख सकी, जिसकी वजह से आखिरी ओवर्स में रिक्वायर्ड रन-रेट बढ़ता चला गया। पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 104 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा पाटिल, गोस्वामी, पांडे, प्रीति बोस ने एक-एक विकेट हासिल किया। पाकिस्तान की कोई बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। बिस्माह मारूफ ने 25 रनों की पारी खेली।