एक दौर थाभारतीय जनता पार्टी अपने विरोधी दल की जनविरोधी क्रिया कलापों की सूचना भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं की सूचना का सोशल मीडिया के माध्यम से खूब प्रचार प्रसार किया और नतीजा रहा पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाना उसके अलावा बहुत सारे राज्यों में भी भगवा झंडा फहराने का मंसूबा कामयाब रहा यह शुरुआती दौर था आज बहुत कम समय में डिजिटल इंडिया का बहुत जबरदस्त आगाज हो रहा है भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एंटीइनकंबेंसी भी शुरू हो गई चाहे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ हो चाहे मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह के खिलाफ हो चाहे केंद्र की कुछ योजनाओं को लेकर हो विरोधी पार्टियों को सरकार के खिलाफ प्रचार प्रसार में बहुत आसानी हो गई है
शायद जितना BJP के लिए आसान था उससे कहीं ज्यादा अब विरोधियों के लिए आसान हो गया है अपनी बात को रखने का जन जन तक पहुंचाने का सोशल मीडिया इसमें बखूबी अपना रोल निभा रहा है यही कारण है की BJP के खिलाफ आवाजें ज्यादा उठने लगी है उसका नतीजा हम सबके सामने हैंभारतीय जनता पार्टी ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया और यही उनकी जल्द दुर्दशा का कारण बनेगा क्योंकि गांव में भी जो लोग इंटरनेट को अफोर्ड नहीं कर पाते थे आज जिओ लेकर घूम रहे हैं जो लोग सामने आकर पब्लिक डोमेन में आ कर बात नहीं कर पाते थे आज वह सोशल मीडिया के माध्यम से जबरदस्त तरीके से कर रहे हैं.