खुलासा: "मोटा भाई" (अमित शाह) 300% वाला "फरमूलवा" राष्ट्रहित में बता दो माँ कसम हम सुपर पावर बन जायेंगे!

Update: 2017-07-30 08:44 GMT

By R.Asim Zaidi

नई दिल्ली: मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है, पर क्या हुआ जो देश की GDP 2% ही तो गिरी है। सर खुजाइये और ज़ोर से "बोलिये आल इज भेल" देश प्रगति के नील गगन पर पहुँच गया है, तो क्या हुआ जो हज़ार-दो हज़ार किसान आत्महत्या कर ले रहे हैं। खैर छोड़िये जी इन सियासी बातों को अपना मोटा भाई (अमित शाह)  को ले लीजिये माँ कसम क्या देश ने तरक्की की है मोटा भाई ने पांच साल में 300% संपत्ति बढ़ा ली तो क्या हुआ जो देश के करोडो मंगरू दिन भर में एक वक़्त भर पेट नहीं खा सकते। खैर जाने दीजिये हम कहेंगे तो आप बुरा मान जाओ गए तो आइये बात मुद्दे की कर लें।


राज्यसभा में कमजोर भाजपा को ऊर्जा देने के लिए 56 इंच सीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोटा भाई (अमित शाह) को विपक्ष से लड़ने के लिए राज्यसभा में भेज रहे हैं। जिसके लिए गुजरात से उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करते समय अमित शाह ने जो हलफनामा चुनाव आयोग में दिया उसके हिसाब से पिछले 5 साल में उनकी संपत्ति में 300 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। राज्यसभा का नामांकन दाखिल करते समय अमित शाह ने अपने शपथ-पत्र में अपनी चल और अचल संपत्ति की जानकारी दी है। इस विवरण के अनुसार जहां 2012 में उनकी चल संपत्ति 1.90 करोड़ रुपए की थी जो अब यह बढ़कर 19 करोड़ हो गई है।


उन्होंने अपनी जानकारी में ये भी बताया है कि उन्हें 10.38 करोड़ रुपए की चल संपत्ति पैतिृक तौर पर मिली है। आंकड़ो के मुताबिक पिछले 5 साल में अमित शाह और उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति में कुल 300 फीसदी का इजाफा हुआ है। 2012 में उनकी कुल संपत्ति 8.54 करोड़ रुपए थी, वह बढ़कर 2017 में 34.31 करोड़ रुपए हो गई है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की संपत्ति में भी 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इरानी दंपती की 2014 में 4.91 करोड़ रुपए अचल संपत्ति बढ़कर अब 8.88 करोड़ रुपए हो गई है।


अब राष्ट्र मोटा भाई (अमित शाह) से विनती कर रहा है की मोटा भाई आप भगवन राम के प्रचंड भक्त हैं आप को मर्यादा पुरुषोत्तम राम की सौगंध 300 गुना वाला "फ़ार्मुलुवा" बता दीजिये माँ कसम हम एक साल में सुपर पॉवर बन जायेंगे, मोटा भाई फिर क्या मजाल चीन की जो हम ऑंखें दिखा दे। और पाकिस्तान उन्हें तो जब 56 इंच वाले सीने के साथ 300 परसेंट वाला फार्मूला पता चलेगा तो वो एक के बदले दस नहीं खुद अपने हाथों से अपने हज़ार सर काट कर दे जायेंगे की मोटा भाई दुश्मनी छोड़ो 300 वाला फरमूलवा हमें भी दे दो। मोटा भाई अखंड भारत की गरीब जनता को प्लीज़ 300 वाला "फरमूलवा" बता दे ताकि वो भी अपनी कमाई में दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की कर सकें। क्योंकि इस महंगाई में आम आदमी दिन रात मेहनत करके भी अपने घर का खर्च नहीं चला पा रहा है। ऐसे में अगर अमित शाह कुछ टिप्स बता दें तो देश की आम जनता का भला हो जाएगा।

अमित शाह का एफेडेविट देखने के लिए क्लिक करें 


Similar News