EXCLUSIVE: धीरे-धीरे ही सही कांग्रेस करेगी वापसी जबकि बीजेपी के हाथ लगेगी निराशा, यह रहे आंकड़े

Update: 2018-04-16 07:31 GMT

इसी साल के अंत में हमारे देश में तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2019 में आम चुनाव होने वाले हैं. आपको बता दें कि इन सभी चुनावों से पहले कांग्रेस का प्रदर्शन दिन बदिन बेहतर होता जा रहा है. जबकि बीजेपी के हाथ निराशा लग रही है. हम आपको यह बात साफ तौर से बता देना चाहते हैं कि बीते बुधवार के दिन 2 राज्यों में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे जिसमे से कांग्रेस 2 सीट जीत गई थी और बीजेपी को धूल चटा दी थी. हम आपको यह भी बता दें कि मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीटों पर कांग्रेस दोबारा से जीत गई जबकि बीजेपी को बहुत ही तगड़ा झटका लगा है. इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की थी लेकिन फिर भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा जबकि कांग्रेस खेमे में ख़ुशी का माहौल देखने को मिला.



आपको बता दें कि यह उपचुनाव सेमीफाइनल माने जा रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश राज्य में दिसंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बीजेपी के हाथ एक भी सीट नहीं लगी. मध्य प्रदेश के मुंगावली में कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी कैंडिडेट को लगभग 2,124 वोटों से हरा दिया. यही नहीं कोलारस सीट पर भी कांग्रेस ने 8,083 वोटों से जीत दर्ज की. आपको बता दें कि ओड़िशा की बीजेपुर उपचुनाव में बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बीजेपी को 41,933 वोटों से हराकर बीजेपी को बहुत ही तगड़ा झटका दिया है

Similar News